Home गरियाबंद मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों को मिल रहा है स्वास्थ्य...

मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीणों को मिल रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

27

गरियाबंद (वीएनएस)। जिले में दूरस्थ, दुर्गम एवं पहुंच विहीन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधायें दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना की शुरुआत 02 अक्टूबर 2019 को मुख्यमंत्री के द्वारा शुभारंभ किया गया। जिले के ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाए हेतु मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत कोविड-19 प्रभाव के पूर्व 18 हाट बाजार क्लिनिक का संचालन किया जा रहा था, जिसमें जिले में 45 हजार 669 मरीजों की जांच कर 39 हजार 122 हितग्राहियों को दवाईयां वितरित किया गया।
वर्तमान में कोविड-19 प्रभाव की कमी को देखते हुए माह अगस्त 2021 से विकासखण्ड मैनपुर में 07 हाट बाजार में कुल-3073 हितग्राही, विकासखण्ड देवभोग में 03 हाट बाजार में 325 हितग्राही, विकासखण्ड छुरा में 07 हाट बाजार क्लिीनिक में 584 हितग्राही, विकासखण्ड गरियाबंद में 03 हाट बाजार में 708 हितग्राहियों को लाभान्वित कर दवाइयां वितरित की गई जिसमें अब तक कुल 30 मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में से कुल 25 हाट बाजार क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है जिसमें 5116 लाभान्वित हितग्राहियों की निःशुल्क जांच एवं दवाईयों का वितरण किया गया।

Previous articleभुंजिया विकास अभिकरण के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण
Next article24 घंटे के भीतर भारी बारिश की संभावना…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here