Home गरियाबंद समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन, धान खरीदी की समीक्षा

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन, धान खरीदी की समीक्षा

19
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन, धान खरीदी की समीक्षा
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन, धान खरीदी की समीक्षा

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने की वैक्सीनेशन, धान खरीदी की समीक्षा

गरियाबंद (वीएनएस)। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने अधिकारियों की समय-सीमा बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन,धान खरीदी और विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान रखते हुए अधिकारियों को पूर्व में जारी कोरोना गाइडलाईन का गंभीरता से पालन करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों मे अध्ययनरत् 15 से 18 आयु वर्ग के विद्यार्थियों का शत्प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने सभी एस.डी.एम को संबंधित क्षेत्र में स्कूलवार टीकाकरण की स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि टीकाकरण टीम के स्कूल पहंुचने पर बी.ईओ ,बी.आर.सी व संकुल समन्वयक वैक्सीनेशन हेतु विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। सभी विभागीय कार्यालयों में पूर्व की भांति कोरोना गाइडलाईन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाये। राजस्व, नगरीय निकाय और पुलिस विभाग सामंजस्य के साथ काम करते हुए लोगो को दो गज की दूरी और मास्क जरूरी के संबंध में प्रोत्साहित करें। व्यावसायिक दुकानों व सार्वजनिक स्थलों पर लोगों का अधिक भीड़ न हो,इस पर नजर रखे। यह सुनिश्चित किया जाये कि गोमास्ता एक्ट के तहत निर्धारित समयावधि में सभी दुकाने बंद हो जाये। सभी नगरीय क्षेत्रों में कारोना टेस्टिंग बढ़ाई जाये। कलेक्टर ने अवगत कराया कि कोरोना लहर को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर शेष प्रवेश द्वार बंद रहेंगे। सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं आगन्तुकजन मुख्य प्रवेश द्वार से ही प्रवेश करेंगे। यहां पर कलेक्टोरेट आने वालो का नियमित कोरोना टेस्ट किया जायेगा। धान खरीदी समीक्षा के दौरान खाद्य अधिकारी ने अवगत कराया कि जिले में 1 दिसम्बर से अब तक 1 लाख 94 हजार मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है। जिले के समितियों में आगामी आठ दिनों तक के लिए पर्याप्त बारदाने की व्यवस्था है। कुल खरीदी का 44 प्रतिशत धान का उठाव हो चुका है। जिले में पंजीकृत 45 हजार 888 लघु-सीमांत कृषकों में से अब तक 26 हजार 167 लघु-सीमांत कृषक धान बेच चुके है। कलेक्टर ने सभी एस.डी.एम को संबंधित क्षेत्र के लघु-सीमांत कृषकों को क्षेत्र के उपार्जन केन्द्रों में जल्द धान बेचने व रक्बा समर्पित करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बैठक में वनमण्डाधिकारी मयंक अग्रवाल ने अवगत कराया कि जिले में 26 हजार 152 हेक्टेयर क्षेत्र नारंगी क्षेत्र के रूप में चिन्हित है। नारंगी क्षेत्र सत्यापन के संबंध में मदवार जमीन की जानकारी वन विभाग के मैदानी अमले के पास उपलब्ध है। राजस्व अमले सत्यापन हेतु मिलान कर सकते है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सी-मार्ट योजना के तहत विभिन्न समूहों द्वारा उत्पादित सामग्रियों की बिक्री किया जाना है। संबंधित विभाग इस हेतु आवश्यक पहल करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने राजिम माघी पुन्नी मेला हेतु चिन्हांकित नया मेला स्थल पर आवश्यक निर्माण का प्रस्ताव शासन को प्रेषित करने ई.पी.डब्ल्यू.डी को निर्देशित किया। इसी प्रकार नवीन मेला स्थल पर विद्युत लाईन सिफ्टिंग एवं सुचारू विद्युत व्यवस्था हेतु कार्यपालन अभियंता विद्युत को निर्देश दिया। समय-सीमा बैठक के पूर्व कलेक्टर कक्ष में कलेक्टर क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में सुचारू कानून व्यवस्था व कोरोना की तीसरी लहर की रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार आवश्यक पहल करने पर रायसुमारी की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अपर कलेक्टर जे.आर चौरसिया, गरियाबंद एस.डी.एम विश्वदीप, छुरा एस.डी.एम श्रीमती शीतल बंसल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Previous article15 से 18 आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाएं उत्साह से लगवा रहे टीका
Next articleअपर कलेक्टर ने सुनी जनदर्शन में आम लोगों की समस्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here