Home गरियाबंद जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में बैंको को प्रेषित प्रकरणों का...

जिला स्तरीय निगरानी समिति की बैठक में बैंको को प्रेषित प्रकरणों का अनुमोदन

18

गरियाबंद (वीएनएस)। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र गरियाबंद और खादी ग्रामोद्योग द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरणों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में योजनांतर्गत विभिन्न गतिविधियों से संबधित 230 प्रकरण विभिन्न बैंको को प्रेषित किया गया था, जिसमें सभी 230 प्रकरण स्वीकृत हो चुके है। इस वर्ष उद्योग विभाग द्वारा 74 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गए हैं, जिसमें 20 हितग्राहियांे का प्रकरण स्वीकृत हुए हैं। इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा इस वर्ष 35 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गए है, जिसमें 16 प्रकरण स्वीकृत हुए है। बैंक द्वारा 4 हितग्राहियों को राशि वितरण भी कर दी गई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, गरियाबंद एस.डी.एम विश्वदीप, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एस.के सिंग, खादी ग्रामोद्योग के प्रभारी सहायक संचालक सुशील कुमार बेहरा एवं विभाग के अन्य अधिकारी, समिति सदस्य, ग्राम पंचायत घुटकुनवापारा के सरपंच गुलशन कुमार ठाकुर उपस्थित थे।

Previous articleजनचौपाल में मिले 31 आवेदनों का त्वरित निराकरण
Next article15 से 18 आयु वर्ग के किशोर बालक बालिकाएं उत्साह से लगवा रहे टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here