Home महासमुंद कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 41 आवेदन

कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 41 आवेदन

14

00 कलेक्टर ने आवेदनों पर समय-सीमा के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश
महासमुंद (वीएनएस)। जिला स्तरीय आयोजित होने वाले कलेक्टर जनदर्शन में आज जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए नागरिकों, प्रतिनिधि मंडलों ने अपनी मांग व समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। आज के जनदर्शन में आर्थिक अनुदान, अनुकम्पा नियुक्ति, शिक्षकों की स्थापना संबंधित आवेदन किए। इसके अलावा अनुकम्पा नियुक्ति, भू-अर्जन राशि, भूमि बंटवारा आदि संबंधित समस्याओं के आवेदन भी प्राप्त हुए। कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए।

आज के जनदर्शन में कलेक्टर डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायतें सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर यथासम्भव निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, सीएमएचओ डॉ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी समीर पांडेय सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद थे।

Previous articleकलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की हुई बैठक
Next articleशिक्षक पात्रता परीक्षा 9 जनवरी को, 11,547 परीक्षार्थी होंगे शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here