Home राष्ट्रीय सोना चला चांदी से उलटी चाल, गोल्‍ड के भाव में ₹160 की...

सोना चला चांदी से उलटी चाल, गोल्‍ड के भाव में ₹160 की गिरावट

22

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में शुक्रवार को बदलाव देखने को मिल रहा है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 62,040 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में मामूली तेजी आई है और अब यह 77,950 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 160 रुपये की कमजोरी के साथ 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 62,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत भी 650 रुपये की तेजी के साथ 77,950 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में सोना हाजिर भाव 160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 62,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.’’
विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
विदेशी बाजार में सोना गिरावट के साथ 2,040 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 25.88 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी.

Previous articleरूस-सऊदी अरब की तेल प्रतिस्पर्धा में भारत को होगा बड़ा फायदा, जानें कैसे बने ये नए समीकरण
Next articleविश्व स्वास्थ्य दिवस से महत्वपूर्ण सबक, बच्चों और महिलाओं की भागीदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here