Home महासमुंद कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की हुई बैठक

कलेक्टर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की हुई बैठक

14

महासमुंद (वीएनएस)। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक आज कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के महानदी सभाकक्ष में हुई। जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता व सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 24 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन व ऑनलाइन निविदा आमंत्रण का प्रस्ताव रखा। जिसे अनुमोदित किया गया।

कलेक्टर ने पांच ग्राम पंचायत के 10 ग्रामों की स्कूल, ऑगनाबड़ी, उप स्वास्थ्य केन्द्र और अन्य शासकीय भवनों में रनिंग वाटर के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने, इसके साथ ही 09 रेट्रोफिटिंग, 08 सिंगल विलेज, एक रनिंग वाटर योजनाओं के लिए तैयार प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने तथा ऑनलाईन निविदा निमंत्रण के लिए ड्रॉफ्ट एन.आई.टी. पर अनुमोदन किया। बागबाहरा विकासखंड के ग्राम अमेठी में फ्लोराइड रिमूवह प्लांट स्थापना के लिए 16 लाख 73 हजार रुपए के प्राक्कलन की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने, एन.ए.बी.एल. लैब के लिए कर्मचारियों रखने, उपखंड स्तरीय सरायपाली में जल परीक्षण प्रयोगशाला को एनएबीएल लैब के रूप में उन्नयन करने तथा कर्मचारी रखने सहित अन्य योजना के तहत सभी जल प्रदाय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्रता के साथ शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. एस आलोक सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Previous articleपंचायत उप निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं : कलेक्टर
Next articleकलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त हुए 41 आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here