Home महासमुंद ग्राम पंचायत भावा को मिली लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

ग्राम पंचायत भावा को मिली लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

18

00 संसदीय सचिव चंद्राकर ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन
महासमुंद (वीएनएस)। ग्राम पंचायत भावा में लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने यहां नवीन पंचायत भवन, मुक्तिधाम निर्माण का लोकार्पण तथा सामुदायिक भवन, सीसी रोड व सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।

सोमवार को ग्राम पंचायत भावा में मड़ाई मेला के अवसर पर भूमिपूजन-लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता सदस्य मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मोहित ध्रुव ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य घांसुराम दीवान, विमला जनक साहू, रमन सिंह ठाकुर, राधेश्याम ध्रुव, रोशन पटेल, जनक साहू, रूखमणी निषाद, मदन पटेल मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव चंद्राकर ने मड़ई मेला के साथ ही नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि गांवों में मड़ई मेला का आयोजन छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है। भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम कर रही है। उन्होंने विकास कार्यों की सौगात मिलने पर ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ग्राम भावा में लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है।

प्रदेश सरकार चाहती है कि शहर के जैसा गांवों का भी विकास हो। लिहाजा गांव-गांव में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पिछले तीन सालों में महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास कार्य कराए गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर यथासंभव पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुंदर पटेल, मोतीराम साहू, ओमप्रकाश ध्रुव, सुनीता पटेल, राजकुमार ठाकुर, रामदयाल, सुमेर ध्रुव, जगमोहन पटेल, उमाशंकर पटेल, माखन पटेल, द्वारिका पटेल, नोहर सिंह, मोहित दीवान, सुरेश पटेल, उमाशंकर पटेल, चंद्रशेखर साहू, इच्छाराम ध्रुव, बेदराम ध्रुव, टीकाराम यादव, कुमार सिंह बरिहा, विश्वनाथ साहू, तिलक महानंद, प्रेमलाल पटेल, किसलाल यादव, सुभाष पटेल, फागनूराम ध्रुव, सेतराम ध्रुव, मोहन बघेल, दुकालू ध्रुव, ईश्वर साहू, शिवसिंग ध्रुव आदि मौजूद थे।

Previous articleसंसदीय सचिव चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन
Next articleपंचायत उप निर्वाचन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराएं : कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here