Home महासमुंद संसदीय सचिव चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन

संसदीय सचिव चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए किया भूमिपूजन

11

00 बनपचरी में पानी टंकी के साथ ही सामुदायिक भवन का होगा निर्माण
महासमुंद (वीएनएस)। ग्राम पंचायत बनपचरी में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी के साथ पाइपलाइन का विस्तार किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक भवन व स्वागत द्वार का निर्माण होगा। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।

सोमवार को ग्राम पंचायत बनपचरी में पानी टंकी, सामुदायिक भवन व स्वागत द्वार निर्माण के लिए भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि तुलसी साहू, रमन सिंह ठाकुर, रोशन पटेल, सरपंच अभय कुंभकार मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद भी भूपेश सरकार ने विकास कार्यों की गति को रूकने नहीं दिया और क्षेत्र में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनभावनाओं के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, सड़क, बिजली सहित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ महीने में पानी टंकी का निर्माण होने के साथ ही पाइपलाइन का विस्तार हो जाएगा। इससे ग्रामीणों के घरों तक साफ पानी की सप्लाई हो सकेगी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल व स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को विकासपुरूष की संज्ञा देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में तीन सालों में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से तेजराम ध्रुव, कोमल ध्रुव, रोहित ध्रुव, जनक कुंभकार, दिलीप सिंग ध्रुव, संतु कुंभकार, प्रेमसिंह ध्रुव, समयलाल कुंभकार, शोभाराम ध्रुव, मोमाबाई जोगी, कुमारी बाई यादव, सुमित्रा ध्रुव, प्रेमिन ध्रुव, रूखमणी ध्रुव, राजकुमार कुंभकार, राधेश्याम ध्रुव, पवन ध्रुव, घनश्याम ध्रुव, सत्यभामा पटेल आदि मौजूद थे।

Previous articleदिव्यांगजनों की मदद, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, रोजगार, उद्योगों और पर्यटन विकास पर चर्चा कर बेहतर काम करें : कलेक्टर
Next articleग्राम पंचायत भावा को मिली लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here