Home महासमुंद राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 6 हितग्राहियों को मिला पट्टा

राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत 6 हितग्राहियों को मिला पट्टा

25

महासमुंद (वीएनएस)। महासमुंद में एक बार फिर राज्य सरकार के जनहितैषी कार्य से परिवारों के चेहरे पर खुशी आयी है। राजीव गांधी आश्रय योजना के अंतर्गत महासमुंद नगर के स्लम क्षेत्र में रहने वाले 6 हितग्राहियों को उनके निवास व निर्माण कार्यों हेतु शासकीय पट्टों का वितरण सोमवार को एसडीएम कार्यालय महासमुंद में हुआ । इन पट्टो का उपयोग हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रयोग किया जा सकता है।
एसडीएम भागवत जायसवाल ने बताया कि महासमुंद नगर के इन भूमिहीन लोगों को उनके कब्जे के आधार पर पात्रता अनुसार 10 रुपए प्रति वर्ग फीट मात्र शुल्क पर भूमि पट्टों का वितरण हुआ। शेष आवेदनों पर पात्रता अनुसार पट्टो का वितरण होगा। नगरीय क्षेत्रों में निवासरत झुग्गीवासियों, जिनके पास आवास का स्थाई पट्टा नहीं है उन्हें राजीव गांधी आश्रय योजना के तहत् स्थाई पट्टा दिया जाता है । अब इससे कमजोर वर्ग के वर्षों का सपना साकार होने लगा है ।

Previous articleपीएचक्यू में फूटा कोरोना बम, दो डीआईजी और एक एआईजी कोरोना पॉजिटिव
Next articleटीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव, पत्नी, पिता और कई कर्मचारी भी संक्रमित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here