Home रायपुर राज्यपाल ने नुक्कड़ कैफे को दी शुभकामनाएं

राज्यपाल ने नुक्कड़ कैफे को दी शुभकामनाएं

38

रायपुर (वीएनएस)। राज्यपाल अनुसुईया उइके से राजभवन में नुक्कड़ टी कैफे के संचालक प्रियंक पटेल ने मुलाकात की।
राज्यपाल ने नुक्कड़ टी कैफे को राष्ट्रपति द्वारा सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर पटेल को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि यहां के संस्थान को इतना गौरवशाली सम्मान मिला है। राज्यपाल ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
पटेल ने राज्यपाल को बताया कि नुक्कड़ टी कैफे विगत 8 वर्षों से रायपुर एवं भिलाई स्थित अपने 3 संस्थानों की मदद से समाज के वंचित वर्ग जिनमें मूकबधिर, तृतीय लिंगी एवं बौद्धिक रूप से अक्षम युवा शामिल है,को प्रशिक्षण एवं रोजगार उपलब्ध करा रहा है। नुक्कड़ के प्रयासों से विगत 8 वर्षों में लगभग 200 से अधिक वंचित वर्ग के युवा युवा मुख्यधारा में अपनी उपस्थिति दर्ज करा पाए हैं एवं यह प्रयास सतत जारी है, पिछले वर्ष 2019 में नुक्कड़ को अपने इन्हीं अभिनव प्रयासों के लिए एनसीपीईडीपी का राष्ट्रीय हेलेन केलर पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

Previous articleकोरोना अपडेट : 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा नए मामले, सक्रिय मरीज डेढ़ लाख के करीब
Next articleदोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री करेंगे आवासीय प्रयोजन के लिए विकसित नवीन पोर्टल का शुभारंभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here