Home महासमुंद संसदीय सचिव ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का किया...

संसदीय सचिव ने पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का किया शुभांरभ

13


00 मचेवा व खरोरा में सवा दो करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
महासमुंद (वीएनएस)। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने ग्राम पंचायत मचेवा व खरोरा में जल जीवन मिशन के तहत करीब सवा दो करोड़ की लागत से पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया।

आज रविवार को ग्राम पंचायत मचेवा व खरोरा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर, जिलाध्यक्ष स्काउट गाइड दाउलाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, महामंत्री संजय शर्मा, अन्नू चंद्राकर, किशन देवांगन, सुखदेव साहू, राजू यादव, हुलासगिरी गोस्वामी, सचिन गायकवाड़, लीलू साहू, सरपंच किरण धृतलहरे, सुनीता देवदत्त चंद्राकर, देवदत्त चंद्राकर, हेमंत देवांगन, राजू साहू, राधेलाल सिन्हा मौजूद थे।

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चंद्राकर ने पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का शुभांरभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में काबिज भूपेश सरकार गांव, गरीब, किसानों व आमजनों की सरकार है। प्रदेश सरकार सभी के हितों को ध्यान में रखकर फैसला ले रही है। पिछले तीन सालों में गांव, गरीब, किसानों, महिलाओं व आमजनों के हितों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। किसानों का कर्जमाफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी सहित जनता से किए गए आधे से ज्यादा पूरे कर लिए गए हैं। जिससे भूपेश सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने ग्रामीणों को पानी टंकी व पाइपलाइन विस्तारीकरण की बधाई देते हुए कहा कि कुछ महीने में इसका काम पूरा हो जाएगा। बाद इसके इसका लाभ ग्रामीणों को मिलने लगेगा।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार मिला है। प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फुलसिंह साहू, परमानंद साहू, अशोक ध्रुव, शिव साहू, संतराम देवांगन, सुदर्शन साहू, भुवन साहू, तिजउ बंजारे, सीताराम साहू, लोचन साहू, परदेशी राम देवांगन, लक्ष्मीण बाई, रामजी साहू, हेमंत चंद्राकर, प्रेमीन बांधे, भूमिका चंद्राकर, शीला कन्नौजे, आशा परमार, लक्ष्मी चंद्राकर, किशन चंद्राकर, कौशल चंद्राकर, दुर्गेश चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, तेजराम धीवर, सुखनंदन धीवर सहित ग्रामीणजन मौजूद थे।

00 86 लाख की लागत से पुराना कचहरी में बनेगा भवन
शहर के पुराना कचहरी में 86.14 लाख की लागत से जिला पंजीयक व उपपंजीयक के कार्यालय भवन का निर्माण होगा। रविवार को संसदीय सचिव व विधायक चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में विशेष अतिथि के रुप मे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, जिलाध्यक्ष स्काउट गाइड दाऊलाल चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, संजय शर्मा, सोमेश दवे, राजू साहू, अन्नू चंद्राकर, योजना सिंह, सुनील चंद्राकर, गिरजाशंकर चंद्राकर, डॉ तरुण साहू, गुरमीत चावला, निखिलकांत साहू, शहबाज राजवानी आदि मौजूद थे।

Previous article15 से 18 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोनारोधी टीका 3 जनवरी से
Next articleनववर्ष पर पुलिस की भजिया पार्टी में जुटे नेता व अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here