Home छत्तीसगढ़ सौर सुजला योजनाओं का लाभ लेने किसानों से अपील

सौर सुजला योजनाओं का लाभ लेने किसानों से अपील

12

कृषि विभाग के उप संचालक श्री पीएस कुसरे ने विधुत विहीन क्षेत्रों में सिचाई की समुचित व्यवस्था और उत्पादन में वृद्धि के लिए सौर सुजला योजना के तहत किसानों को आवेदन करने की अपील की है उन्होंने ने बताया कि सौर सुजला योजनांतर्गत वर्तमान सत्र मे प्राप्त लक्ष्यों के आधार पर जिले के कृषको को सौर सुजला का कनेक्शन दिया जाना है।

जिसका अधिक से अधिक लाभ लेवें एवं अपने नजदीकी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अथवा कृषि विभाग कार्यालय में आवेदन जमा करें। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति जिसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, भूमि का बीण् वन, खसरा, नक्सा, जाति, निवास प्रमाण पत्र एवं जल स्त्रोत जैसे बोर, कुंऑ, नदी के साथ फोटोग्राफ्स संलग्न करें। सोलर पंप स्थापना हेतु हितग्राही अंश राशि के रूप में 03 एचपी के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 10 हजार रूपए अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु 15 हजार रूपए एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही हेतु 21 हजार रूपए निर्धारित है। वहीं 5 एचपी के कनेक्शन हेतु अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को 15 हजार अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 हजार एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही के लिए 25
हजार रूपए हितग्राही अंश राशि निर्धारित है। जिसमें प्रोसेसिंग फीस 03 एचपी हेतु 3 हजार रूपए एवं 5 एचपी हेतु 4 हजार 8 सौ रूपए क्रेडा विभाग के जिला कार्यालय में जमा कर रशीद प्राप्त की जा सकती है।

Previous articleहिर्री माइंस के श्रमिकों और परिजनों का होगा निशुल्क इलाज:BSP ने आरबी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस बिलासपुर के साथ किया समझौता
Next articleछत्तीसगढ़ में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही है सिल्क समग्र योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here