Home छत्तीसगढ़ संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने जे.ई.ई.मेन्स परीक्षा में दोहराई अपनी सफलता

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर ने जे.ई.ई.मेन्स परीक्षा में दोहराई अपनी सफलता

8

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान एवं आत्मानंद के 30 छात्र-छात्राओं ने माह अप्रैल 2023 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा क्वालीफाई की है ।

विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष कटऑफ अधिक जाने के बावजूद भी परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा । इस वर्ष भी संकल्प शिक्षण संस्थान के द्वारा अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों को क्रैष कोर्स कराया गया था । संकल्प शिक्षण संस्थान से अप्रैल 2023 में आयोजित जे ई ई मेन्स की परीक्षा मे कुल 52 बच्चे बैठे थे जिसमें संकल्प के 12 क्रैश कोर्स से 07 तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय से 11 विद्यार्थियों ने परीक्षा क्वालीफाई की है। क्वालीफाई करने वाले विद्यार्थी गुलाम रब्बानी, रवि कुमार यादव, मो. तौसिफ अंसारी, गंगा राम, शोभित लकड़ा, लक्की भगत, अष्विनी भगत, असद अमान, प्रेरणा साय, सुलेमान लकड़ा, उपेन्द्र कुमार पैंकरा, मीरा सिदार, गुलशन लकड़ा, आरती भगत, इरविल टोप्पो, आकाष कुमार तिग्गा, दिलकुमार, अमन साय, उपेन्द्र कुमार पैंकरा, कमलेष, प्रिती बाई, खुषबू पैंकरा, बिलेष्वरी सिंह, हरिप्रिया पैंकरा, रेशमा भगत, भुमिका पैंकरा, रेशमा भगत , प्रशांत भगत, स्नेह चौहान, निखिल टोप्पो ने उत्कृष्ट प्रदर्षन कर जे.ई.ई. की परीक्षा क्वालीफाई करते हुए जिले का नाम रोशन किया है ।

अब ये सभी बच्चे एडवांस परीक्षा में शामिल होंगे। इनमें अपवर्ग के 04, अनुसूचित जनजाति के 24 एवं अनुसूचित जाति के 02 बच्चे ने सफलता प्राप्त की है। ये सभी बच्चे अप्रैल 2023 में आयोजित जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में शामिल हुए थे ।

संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. मैन परीक्षा क्वालीफाई कर ली है उन्हें जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। इनके अतिरिक्त जिले के ऐसे विद्यार्थी भी जिन्होंने जेईई मेन की परीक्षा क्वालीफाई किए हैं संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर में जेईई एडवांस की तैयारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। जेईई एडवांस की तैयारी की सभी विद्यार्थियों के लिए एक मई से प्रारंभ की जा रही है। एडवांस की परीक्षा 04 जून 2023 को होनी है।

संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर जितेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी जे.के प्रसाद ,संकल्प के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता एवं संकल्प के सभी शिक्षकों ने सभी सफल विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।

Previous articleपोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 03 मई तक
Next articleओपीएस, एनपीएस चयन हेतु विकल्प प्रस्तुत करने अंतिम तिथि 8 मई 2023 तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here