Home छत्तीसगढ़ जल संसाधन विभाग के प्रभारी एसडीओ धीवर निलंबित

जल संसाधन विभाग के प्रभारी एसडीओ धीवर निलंबित

15

जल संसाधन छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कांकेर जिले के कापसी उपसंभाग में पदस्थ प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. धीवर को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण, तथा अपील) नियम, 1966 के प्रावधानों के तहत निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय अधीक्षण अभियंता इन्द्रावती परियोजना मंडल, जगदलपुर में संबंद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग के कांकेर संभाग अंतर्गत परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से स्केल वॉय के बीच 21 मई 2023 से लगातार चार दिनों तक 4 हजार 104 क्यूबिक मीटर पानी अनाधिकृत रूप से बहा दिया गया था। निलंबन आदेश में जल संसधान विभाग के उप संभाग कापसी के अनुविभागीय अधिकारी आर.एल. धीवर के द्वारा उक्त मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने तथा जलाशयों के नियमित पर्यवेक्षण न करने को पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही माना गया है।

Previous articleपर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ कार्यक्रम एक जून को
Next articleबदलेगा किसान किताब का नाम, मुख्यमंत्री ने लोगों से मांगा सुझाव, मिलेगा एक लाख रूपए का पुरस्कार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here