Home रायपुर अमानक बीज एवं उर्वरकों के लाट का विक्रय प्रतिबंधित

अमानक बीज एवं उर्वरकों के लाट का विक्रय प्रतिबंधित

राज्य में रबी फसलों के बीज सहित उर्वरक और औषधियों की जांच जारी

19

रायपुर (वीएनएस)। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के निर्देशानुसार कृषि विभाग द्वारा रबी सीजन में किसानों को प्रदाय किए जा रहे बीज, उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि की गुणवत्ता की जांच का अभियान सभी जिलों में जारी है। कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने इलाकों में लगातार बीज, खाद और औषधियों के सेम्पल ले रहे हैं, जिसकी जांच गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में की जा रही है। रबी सीजन 2021 में 3 जनवरी की स्थिति में बीज के 59 नमूने तथा रासायनिक उर्वरक के 16 नमूने अमानक पाए गए हैं, जिनके लाट के विक्रय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के साथ ही संबंधित फर्मों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है।
कृषि विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी सीजन 2021 में बीज के अब तक 891 नमूने लेकर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे गए हैं, अब तक विभाग को प्राप्त 857 सैम्पलों की जांच में से 59 सैम्पल अमानक पाए गए हैं, 34 सैम्पल की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना शेष है। इसी तरह रासायनिक उर्वरकों की गुणवत्ता की जांच-पड़ताल के लिए कृषि विभाग के उर्वरक निरीक्षकों द्वारा 418 नमूने विभिन्न संस्थानों से लिए गए हैं। जिसमें से 379 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिसमें से 363 नमूने मानक स्तर के तथा 16 अमानक पाए गए हैं। शेष 33 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। अमानक बीज एवं खाद के लाट के विक्रय को विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए जाने के साथ संबंधित संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह कीटनाशक औषधियों के 8 नमूने लिए गए है जिसमें से 6 नमूने की रिपोर्ट मानक पायी गई है। शेष 2 नमूने की रिपोर्ट अभी प्राप्त होना बाकी है।

Previous articleअब वर्चुअल होंगी शासकीय बैठकें, जनदर्शन भी रहेगा स्थगित…
Next articleकोविड टीकाकरण महाअभियान : हाई-हायर सेकेण्डरी स्कूलों में लगेगा कोविड टीका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here