Home कोरबा अब वर्चुअल होंगी शासकीय बैठकें, जनदर्शन भी रहेगा स्थगित…

अब वर्चुअल होंगी शासकीय बैठकें, जनदर्शन भी रहेगा स्थगित…

34

कोरबा (वीएनएस)। जिले में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अब प्रशासन की सभी शासकीय बैठकें यथा संभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही वर्चुअल रूप में होंगी। इसके साथ ही आम जनो के लिए हर मंगलवार को होने वाली जान चौपाल भी आगामी आदेश तक स्थगित रहेगा। कलेक्टर रानू साहू ने मंगलवार को इस संबंध में निर्देश सभी अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर ने सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने, मास्क से मुँह को अच्छी तरह ढ़कने के साथ काम के दौरान छह फीट की परस्पर दूरी के नियमो का भी पालन करने को कहा है।

Previous articleजनचौपाल में कलेक्टर सुनीं लोगों की समस्याएं, निराकरण के दिए निर्देश…
Next articleअमानक बीज एवं उर्वरकों के लाट का विक्रय प्रतिबंधित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here