Home गरियाबंद कलेक्टर ने किया डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारी करने के निर्देश

17
कलेक्टर ने किया डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण
कलेक्टर ने किया डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

कलेक्टर ने किया डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

गरियाबंद (वीएनएस)। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर निलेश क्षीरसागर ने मंगलवार को डेडीकेटेड कोविड- हॉस्पिटल (लाइवलीहुड कॉलेज) का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इंसेंटिव वार्ड, जनरल वार्ड और ऑक्सीजन सिलेंडर सहित मौजूद अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। कलेक्टर क्षीरसागर ने कहा कि देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को गंभीरता से लेते हुए हमें पूरी तरह तैयार रहना है। इसके लिए कोविड-हॉस्पिटल और स्वास्थ्य अमला को भी अलर्ट मोड पर रहना है। उन्होंने हॉस्पिटल परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी वार्डों का निरीक्षण करते हुए यहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं और ऑक्सीजन की उपलब्धता का भी जायजा लिया। सीएमएचओ डॉक्टर एन आर नवरत्न ने बताया कि इस हॉस्पिटल में 50 बिस्तर ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त सुविधा है। साथ ही 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध है। हॉस्पिटल परिसर में ही एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है इससे प्रतिदिन 125 आक्सीजन सिलेंडरों को गैस की आपूर्ति होगी। इसे जल्दी पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी विश्वदीप एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। इसके पश्चात अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित नवीन जिला अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही डोंगरीगांव में विभिन्न संस्था और कार्यालयों के लिए किये हए जमीन आबंटन का अवलोकन किया गया।

Previous article120 यातायात पुलिस कर्मियों को मिली विशेष ट्रैंनिंग
Next articleजिले के सभी चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना जांच करें : कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here