Home जांजगीर-चांपा बंगाल से भटककर आयी युवती का सहारा बना सखी वन स्टॉप सेंटर

बंगाल से भटककर आयी युवती का सहारा बना सखी वन स्टॉप सेंटर

15

जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। जिले में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर एक ऐसी सर्वाइवर के लिए मददगार साबित हुआ जो बंगाल से भटककर चाम्पा में भटकती हुई पायी गयी थी। जिसे चाम्पा थाना के माध्यम से आश्रय व अग्रिम कार्यवाही के लिए कार्यालय सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर लाया गया। सर्वाइवर को सखी में तत्काल अस्थाई आश्रय प्रदान करते हुए अग्रिम कार्यवाही की गयी।

सर्वाइवर बंगाल की रहने वाली थी। उसे केवल बंगाली भाषा का ज्ञान था। वह दूसरी भाषा बोलने अथवा समझने में सक्षम नहीं थी। सखी स्टाफ के द्वारा सर्वाइवर की बातों को समझने तथा उसे अपनी बातें समझाने का प्रयास किया गया। सर्वाइवर से जानकारी मिली कि वह उदयराजपुर, थाना-बारासात, जिला – मध्यग्राम (प. बंगाल) की निवासी है। रोजगार की तलाश में घर से निकली थी, किंतु वह भटक गयी थी। सखी जांजगीर की ओर से पश्चिम बंगाल के अनेक स्टेक होल्डर्स से संपर्क कर सर्वाइवर के निवास स्थान व उसके परिवार का पता लगाया गया। सर्वाइवर के भाई को इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई और सखी कार्यालय बुलाया गया। सर्वाइवर के भाई ने कार्यालय सखी वन स्टॉप सेंटर जांजगीर पहुंचकर सर्वाइवर की सुपुर्दगी ली तथा सखी को धन्यवाद दिया।

Previous articleभवन अनुज्ञा पोर्टल शुरू होने से भवन स्वामियों को मिली राहत
Next articleजनदर्शन में अपर कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here