Home कोरबा बालको अस्पताल में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण…

बालको अस्पताल में शुरू हुआ किशोरों का टीकाकरण…

16

कोरबा (बीएनएस)। बालकोनगर, बालको अस्पताल में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया है। बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अभिजीत पति ने बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। टीकाकरण के बाद बच्चों को श्री पति के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
पति ने बच्चों के लिए शुरू किए गए अभियान पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बालको परिवार के सदस्यों की स्वास्थ्य रक्षा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। पति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि टीकाकरण अभियान से बच्चों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के वयस्क सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। श्री पति ने कहा कि कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है। टीकाकरण अभियान के उद्घाटन अवसर पर बालको के उप मुख्य मानव संसाधन प्रमुख शुभदीप खान और बालको अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिन्हा सहित अनेक बालको अधिकारी मौजूद थे।

Previous article10 हजार किशोर-किशोरियों ने लगवाई वैक्सीन, कलेक्टर पहुचे युवाओं के बीच
Next articleहाईटेंशन टावर से एंगल-वायर चोरी करने वाले 5 चोर गिरफ्तार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here