Home जांजगीर-चांपा 15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ, स्कूलों लगाए गए...

15 से 18 साल के किशोरों का टीकाकरण प्रारंभ, स्कूलों लगाए गए शिविर

10

00 किशोरों में टीका लगवाने के प्रति उत्साह

जांजगीर-चांपा (वीएनएस)। कोविड की तीसरी लहर की आशंका और नये वेरियंट ओमीक्रॉन की रोकथाम व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 15 से 18 वर्ष के हितग्राहियों का टीकाकरण आज से प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देश पर आज जिले के विभिन्न स्कूलों में शिविर का आयोजन किया गया। स्कूली बच्चों में जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं अपना पहचान पत्र लेकर शिक्षकों के मार्ग दर्शन में कोविड से बचाव के टीके लगवाए।

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जांजगीर में आज शिविर का आयोजन किया गया है। कक्षा 12वीं के छात्र रीना, सीमा, संदीप, विनय, अजय सहित अनेक विद्यार्थियों ने कहा कि वें टीकाकरण का इंतजार कर रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की अनुमति मिलने से आज टीकाकरण प्रारंभ हो गया है। उनके परिवार के 18 साल से अधिक आयु वाले सदस्यों का टीकाकरण पहले हो चुका है। निर्धारित अवधि के बाद वे टीकाकरण का दूसरा डोज भी अवश्य लगवायेंगे। किशोरों ने स्कूल परिसर में ही शिविर लगवाने के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Previous articleपैसा दुगना करने के नाम पर करोड़ों का ठगी करने वाला आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
Next articleकलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण कार्य का किया निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here