Home छत्तीसगढ़ ग्राम पटेल, कोटवार और होमगार्ड का आभार सम्मेलन 3 मई को साइंस...

ग्राम पटेल, कोटवार और होमगार्ड का आभार सम्मेलन 3 मई को साइंस कॉलेज मैदान में

7

राजधानी स्थित साइंस कॉलेज मैदान में बुधवार 3 मई को सुबह 11 बजे ग्राम पटेल, कोटवार और होमगार्ड का आभार सम्मेलन एवं ग्राम गौठान प्रबंधन समिति सदस्यों का सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल होंगे।
सम्मेलन में कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव, राजस्व एवं आपदा मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, गृह मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया, लोक स्वास्थ्य मंत्री गुरू रूद्रकुमार, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल समेत संसदीय सचिव श्री इंद्रशाह मंडावी, सुश्री शकुंतला साहू, श्री विकास उपाध्याय, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री बृजमोहन अग्रवाल, श्री कुलदीप जुनेजा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र शर्मा, गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ. रामसुंदर दास एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Previous articleछत्तीसगढ़ में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही है सिल्क समग्र योजना
Next articleआभार सम्मेलन : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की बड़ी घोषणाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here