Home बालोद गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक करें : कलेक्टर

गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक करें : कलेक्टर

बैठक में अनुपस्थित नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

18

बालोद (वीएनएस)। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना का क्रियान्वयन जिम्मेदारीपूर्वक करें। गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। महोबे सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने जिले में गोधन न्याय योजना की प्रगति की समीक्षा की और धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की। कलेक्टर ने बैठक में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन व विक्रय सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने चिन्हांकित गौठानों में अधिक से अधिक आजीविकामूलक गतिविधियाॅ संचालित कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विकासखण्डवार और नगरीय निकायवार गौठानों में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन और विक्रय की जानकारी ली।
कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गौठानों का माॅनीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में नरवा विकास के स्वीकृत कार्यों की जानकारी ली और पूर्ण गुणवत्ता के साथ तय समय में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘‘बालोद बाजार‘‘ रिटेल शाॅप में उपलब्ध सामग्रियाॅ तथा विक्रय और ‘‘सी-मार्ट‘‘ के लिए स्थल चिन्हांकन की जानकारी ली। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपलान अधिकारी हेमंत ठाकुर, एस.डी.एम. बालोद जी.डी.वाहिले, एस.डी.एम. डौण्डीलोहारा श्रीमती प्रेमलता चंदेल, एस.डी.एम. गुरूर श्रीमती रश्मि वर्मा सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Previous articleपीसीसी कार्यकारिणी : सरकार के कामों को जनता तक ले जाने पर जोर
Next articleभिलाई इस्पात संयंत्र में फिर हादसा, आग से जीएम झुलसे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here