Home कोरिया कार्यशाला में स्काउट्स व गाइड्स को बाल अधिकार और संरक्षण की...

कार्यशाला में स्काउट्स व गाइड्स को बाल अधिकार और संरक्षण की जानकारी दी

12

कोरिया (वीएनएस)। शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय चिताझोर पोडी में युनिसेफ व भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ का संयुक्त कार्यक्रम 31 दिसम्बर से 2 जनवरी तक तारुण्य वार्ता का तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के 50 स्काउट-गाइड प्रभारी सहित 50 स्काउट-गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवनलाल चंद्राकर व राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता के मार्गदर्शन में किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि राजमहल सिध्दवारे की ओर से ध्वजारोहण कर किया गया। त्रिदिवसीय कार्यशाला के पहले दिन बचपन व किशोरावस्था, बाल अधिकार और संरक्षण, जेंडर शिक्षण एवं लिंगभेद की समझ पर प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे दिन भारत स्काउट्स व गाइड्स के छत्तीसगढ़ राज्य सचिव कैलाश सोनी और सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट सरगुजा संभाग शैलेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में उपस्थित बच्चों को बच्चों के खिलाफ हिंसा, बच्चों (मानव)की तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, यौन व प्रजनन संबंधी चर्चा, का प्रशिक्षण दिया गया।

कार्यशाला के तीसरे दिन कुशल प्रशिक्षकों जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू,जिला संगठन आयुक्त गाइड शशि कला, कु. सोनम कश्यप, गोवर्धन सिंह, सुचिता टोप्पो की ओर से दिया गया कार्यशाला के तीसरे दिन जीवन कौशल शिक्षण, स्वास्थ्य संबंधी व्यवहार व व्यवहार परिवर्तन इत्यादि विषयों का कुशल प्रशिक्षको नागेश्वर साहू जिला संगठन आयुक्त स्काउट, शशि कला, जिला संगठन आयुक्त गाइड निर्मला तिग्गा व सोनम कश्यप, गोवर्धन सिंह, सुचिता टोप्पो की ओर से प्रशिक्षण दिया गया। यूनिसेफ डीएमसी रूमाना खान द्वारा से उक्त विषयों पर संवाद कर जागरूक व सशक्त रहने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही उन्हें उनके सामाजिक दायित्वों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में स्काउटर सुनील बड़ा, श्याम आण्डिल, अनिल कुमार, गाइडर धनमत पडौती व स्काउट गाइड शामिल रहे।

Previous article20 लिपिकवर्गीय कार्मिक बने राज्य कर निरीक्षक
Next articleराजस्व विभाग ने फरसाबहार के कोरंगा में जब्त किए 260 बोरी अवैध धान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here