Home रायपुर बृजमोहन के पाकिस्तानी संस्था को 25 एकड़ जमीन आबंटन का आरोप झूठा...

बृजमोहन के पाकिस्तानी संस्था को 25 एकड़ जमीन आबंटन का आरोप झूठा : सुशील

28
बृजमोहन के पाकिस्तानी संस्था को 25 एकड़ जमीन आबंटन का आरोप झूठा : सुशील
बृजमोहन के पाकिस्तानी संस्था को 25 एकड़ जमीन आबंटन का आरोप झूठा : सुशील

रायपुर (वीएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजमोहन अग्रवाल ने एक पाकिस्तानी संस्था को 25 एकड़ जमीन आबंटन के आवेदन का आरोप झूठा है।कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन गलत बयानी कर रहे है। किसी संस्था ने 25 एकड़ जमीन के लिए आवेदन नही किया है।दावते इस्लामी नामक संस्था जो कि छ.ग में पंजीकृत है, जिसका पंजीयन न.CG6328207012021038 है, ने दस हजार वर्ग फुट जमीन के लिए आवेदन दिया है।
उसे जमीन आबंटन का कोई भी निर्णय अभी नही हुआ है, जिसके आवेदन के लिए अभी दावा आपत्ति मंगाया गया है, जो हर जमीन आबंटन के लिए मिलने वाले आवेदन की प्रारंभिक प्रक्रिया है। अभी जमीन का आबंटन का कोई भी निर्णय नही हुआ है। कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद ने कहा कि दावते इस्लामी पकिस्तान की संस्था नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में पंजीकृत है। इस संस्था ने कोरोना महामारी के समय जरूरत मन्दो के लिए भोजन दवा आदि उपलब्ध करवाने के लिए सराहनीय कार्य किया था।
यह संस्था जिले में 15 सालों से अधिक समय से काम कर रही। बृजमोहन अग्रवाल के दक्षिण विधानसभा के मतदाता ने संस्था की तरफ से आवेदन किया है। यदि संस्था पाकिस्तान की है तो बृजमोहन 15 सालों तक मंत्री रहते क्यो कार्रवाई नही करवाए। बृजमोहन अग्रवाल झूठ बोलने के लिए माफी मांगे। विदेश की संस्था से स्थानीय संस्था का नाम जोड़ कर बृजमोहन स्तरहीन आरोप लगा रहे।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन जिस दावते इस्लामी की बात कर रहे उसका ऑफिस गुजरात उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में है वहाँ भाजपा की सरकार है बृजमोहन वहा क्यो बेन नही लगवाते।भाजपा सनसनी फैलाने धर्म विशेष के खिलाफ गलत बयानी करती है, लेकिन राजनैतिक रोटी सेंकना हो तब इनको मुसलमानों से परहेज नही रहता बैकुंठपुर में दो कांग्रेस के मुस्लिम पार्षदों को तोड़ कर भाजपा में शामिल कर लेते है।लेकिन साप्रदायिकता फैलाने इसी सम्प्रदाय के खिलाफ जहर उगलते हैं।

Previous articleकालीचरण बाबा को महाराष्ट्र ले जाने पहुंची टीम, सोमवार को कोर्ट में लगाएगी अर्जी…
Next articleकलेक्टर ने तुमगांव रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के में तेज़ी लाने निर्देश दिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here