Home धमतरी जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीका

जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीका

19
जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीकाकरण
जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीकाकरण
जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीकाकरण
जिले में 75 फीसदी स्कूली बच्चों को लगा टीकाकरण

धमतरी (वीएनएस)। शासन के निर्देशानुसार ज़िले में तीन जनवरी से 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को कोविड से सुरक्षा के लिए टीका लगाया जा रहा है। ज़िले में कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य, शिक्षा और राजस्व अमले के आपसी समन्वय से टीकाकरण के लिए बनाई गई कार्ययोजना का बेहतर नतीजा इस तरह सामने आया है, कि पहले दिन ही 75 फीसदी बच्चों को -वैक्सीन का टीका लगाया जाना संभव हो पाया। सोमवार तीन जनवरी की सुबह से ही प्रशासनिक अमला, स्कूल शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य अमला इसके लिए भिड़ा रहा। शाम तक ज़िले के 233 निजी और शासकीय स्कूलों के 15 से 18 साल तक की उम्र के 28 हज़ार 589 बच्चों को कोविड टीका लगाया गया। सब बच्चे भी कोविड से बचाव के लिए इस घड़ी का खास तौर पर इंतजार कर रहे थे, और बारी आने पर टीका लगने से वे काफी खुश भी हुए। गौरतलब है कि ज़िले के 168 शासकीय स्कूलों के 33 हजार 328 बच्चों में से 77.3 प्रतिशत बच्चों को टीका लगा, जिसका आंकड़ा 25 हजार 757 है। इसी तरह 65 निजी स्कूलों में 15 से 18 साल की उम्र के 4943 बच्चों में से 2832 बच्चों, को कोविड का टीका लगाया गया। कलेक्टर श्री एल्मा ने बच्चों में कोरोना से सुरक्षा के लिए लगाए गए टीके को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानते हुए, सबको इसी तर्ज पर आपसी समन्वय से काम करते हुए आगे भी शेष छूटे इस आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने पर बल दिया है। उल्लेखनीय है कि यह टीकाकरण अभी जारी है, ज़िले में कुल 38 हजार 271 बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य है।

Previous articleस्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य प्रारम्भ नहीं होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
Next articleशहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में 189 शैक्षणिक संस्थानों में टीका लगाया जा रहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here