Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ मानसून…..कहीं कोटा फुल तो कहीं सूखा…..अब तक 10 जिलों में कम...

छत्तीसगढ़ मानसून…..कहीं कोटा फुल तो कहीं सूखा…..अब तक 10 जिलों में कम बारिश

455

छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम की दोहरी मार है। कहीं झमाझम बारिश से मानसून का कोटा अभी से फुल हो गया है। तो कई जिलों में औसत से भी कम बारिश हुई है। सरगुजा जिले में सूखे के हालात है। प्रदेश के राजनांदगाव जिल में 28 और मुंगेली में 30 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में बारिश में 61 प्रतिशत की कमी देखी गई है।

1 जून से लेकर 9 जुलाई तक पूरे प्रदेश में 249.5 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। जोकि औसत -16 प्रतिशत कम है। लेकिन इसे मौसम विभाग ने सामान्य स्थिति की तरह लिया है। दुर्ग, दंतेवाड़ा, कोंडागांव समेत 10 जिले ऐसे हैं जहां औसत से कम बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।

इन जिलों में कम हुई बारिश
बस्तर में -33 प्रतिशत, बेमेतरा में -53 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में -23 प्रतिशत, दुर्ग जिले में -21 प्रतिशत, जांजगीर जिले में -40 फीसदी, जशपुर में -37 प्रतिशत, कबीरधाम जिले में -38 प्रतिशत, कांकेर जिले में -36 फीसदी और कोंडागांव जिले में -47 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा नारायणपुर जिले में -37 प्रतिशत बारिश में कमी देखी गई है।

अब तक हुई औसत बारिश के आंकड़े (मिलीमीटर में)
बालोद 338.1, बलौदा बाजार 238.1, बलरामपुर 232.7 , बस्तर 228.8 मिमी, बेमेतरा 127.2 , बीजापुर, 271.1 , बिलासपुर 264.1, दंतेवाड़ा 242.7 ,धमतरी 311.1 मिमी, दुर्ग 231.6, गरियाबंद 289, जांजगीर 170, जशपुर 249.3, कबीरधाम 129.6, कांकेर 199.7, कोंडागांव 159.5, कोरबा 282.2, कोरिया 225.9, महासमुमद 235, मुंगेली 335.5, नारायणपुर 183, रायगढ़ 286.2, रायपुर 275.1, राजनांदगांव 332.6, सुकमा 307.6, सूरजपुर 254.6, सरगुजा 135.6

Previous articleजी20 संस्कृति कार्यसमूह की तीसरी बैठक में पहली बार बनेगा एक विश्‍व रिकार्ड, यहां जानें
Next articleउप मुख्यमंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव से मुलाकात के बाद स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने किया हड़ताल समाप्ति का ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here