Home chhattisgarh CG में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:बिजली भी गिर सकती है;...

CG में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट:बिजली भी गिर सकती है; रायपुर में पड़ी बौछारें, उमस से मिली राहत

285

राजधानी रायपुर के लोगों को मंगलवार को उमस भरी दोपहर से थोड़ी राहत मिली। कुछ ही देर के लिए मगर आसमान से बरसी बूंदों ने ठंडक दी। मौसम विभाग ने 4 जुलाई को रायपुर में बारिश का अंदेशा जताया था। शाम के वक्त 15 से 20 मिनट शहर के कई हिस्सों में बूंदों ने भिगोया।

रायपुर में आने वाले 3 दिनों तक इसी तरह बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूरे प्रदेश में अगले 3 दिन तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के कुछ हिस्सों में बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।

मौसम विभाग ने बताया कि 5 जुलाई को प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में कई जगहों पर बारिश के आसार हैं। दुर्ग, राजनांदगांव, गरियाबंद, कांकेर और बस्तर के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश होने का अंदेशा जताया गया है। 6 और 7 जुलाई को भी पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

Previous articleआईआईटी भिलाई ने बनाई डायबिटीज की नई दवा, दो दिन रहेगा असर, इंसुलिन के इंजेक्शन से मिलेगा छुटकारा
Next articleफोर्स में भर्ती हुए युवा, नक्सलियों ने छुड़वा दिया गांव:माओवादियों का फरमान-गांव से निकल जाओ, नहीं तो मारे जाओगे, SP बोले-डेढ़ लाख लोग घर खाली किए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here