Home छत्तीसगढ़ रोजगार कार्यालय जांजगीर में 10 जून को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

रोजगार कार्यालय जांजगीर में 10 जून को प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन

7

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा में युवाओं को रोजगार प्रदान की दृष्टि से रोजगार कार्यालय जांजगीर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 10 जून 2023 शनिवार को प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में न्यूट्रिनिटी क्राप केयर प्रा.लि. बिलासपुर द्वारा सेल्स आफिसर, ग्रुप लीडर, टीम लीडर के 28 पदों एवं श्री बजरंग मोटर प्रा.लि. द्वारा डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, फिटर में 16 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। कंपनी द्वारा सेल्स आफिसर, ग्रुप लीडर, टीम लीडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है तथा डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर  के आईटीआई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस पद हेतु कार्य करने के इच्छुक युवाओं को प्रतिमाह 8 हजार रूपए से 30 हजार रूपए वेतन प्रदान किया जाएगा तथा उनका कार्यक्षेत्र नवागढ़, बेमेतरा और रायगढ़ शहर निर्धारित होगा। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय जांजगीर में निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है।

Previous articleकिसानों को गुणवत्तायुक्त खाद बीज एवं कीटनाशी की उपलब्धता हेतु जिला स्तरीय निरीक्षण दल का गठन
Next articleमुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का लाभ लेने इच्छुक शिक्षित बेरोजगार कर सकते हैं आवेदन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here