Home छत्तीसगढ़ नजर आया बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल

नजर आया बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल

14

जलकुंभी और हाइड्रीला से पटे 360 एकड़ में फैले दलपत सागर की सफाई के लिए पिछले सप्ताह प्रायोगिक तौर पर कुछ क्षेत्रों में डाले गए चुने के गोले से बने 14 प्रकार के बैक्टिरियों से युक्त बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल नजर आया। इनमें मौजूद हाइड्रिला और जलकुंभियों की जड़ों को खाने वाले बैक्टिरियों ने अपना काम किया, जिसके कारण ई बॉल डाले गए क्षेत्र में हाइड्रिला और जलकुंभी एक सप्ताह के भीतर ही सूखकर पानी में तैरते नजर आए। यहां बड़ी संख्या में जुटे स्वच्छता प्रेमियों ने इसकी सफाई की। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री विजय ने नगर निगम आयुक्त के तौर पर अंबिकापुर में तालाबों की सफलतापूर्वक सफाई इसी पद्धति से करवाई थी तथा उनके अनुभवों को देखते हुए ई बॉल का उपयोग दलपत सागर की सफाई के लिए किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त श्री केएस पैकरा सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, यूवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।

Previous articleअनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु स्मॉल बिजनेस के लिए आवेदन आमंत्रित
Next articleजन चौपाल में 461 आवेदन प्राप्त, 108 आवेदन निराकृत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here