Home छत्तीसगढ़ वर्षा ऋतु के मद्देनजर पहुंचविहीन केन्द्रों की उचित मूल्य दुकानों में राशन...

वर्षा ऋतु के मद्देनजर पहुंचविहीन केन्द्रों की उचित मूल्य दुकानों में राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण करने के निर्देश

14

वर्षा ऋतु के मद्देनजर प्रदेश के 204 पहुंचविहीन इलाकों वाले जिलों की उचित मूल्य दुकानों में चार माह की राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा पहुंचविहीन इलाकों की उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्री का आबंटन जारी कर दिया गया है। साथ ही सभी पहुंचविहीन केन्द्रों में चावल, नमक, शक्कर, गुड़ एवं चना का अग्रिम भण्डारण वर्षा के पूर्व करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही मध्यान्ह भोजन एवं पूरक पोषण आहार योजना की राशन सामग्री के अग्रिम भण्डारण हेतु भी निर्देश दिए है। विभाग द्वारा पहुंचविहीन केन्द्रों की उचित मूल्य दुकानों के लिए केरोसिन का भी आबंटन जारी कर दिया गया है, जिसका भण्डारण 31 मई तक करने के निर्देश दिए गए हैं।

Previous articleकलेक्टर कांफ्रेंस में संभागायुक्त डॉ. अलंग ने राजस्व मामलों, जल जीवन मिशन, सड़कों की स्थिति, खरीफ कार्यक्रम, पंचायत योजनाओं और आगामी विधानसभा निर्वाचन पर की विस्तृत समीक्षा
Next articleहमर लैब्स’ ने बढ़ाई जांच की सुविधा, अब तक 57.46 लाख जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here