Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2023 में संबोधन

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ यंग साइंटिस्ट कांग्रेस 2023 में संबोधन

14

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिना वैज्ञानिक सोच के समाज आगे नहीं बढ़ सकता
आज जिसके पास परमाणु बम है वह पूरी दुनिया में राज कर रहा है
यदि पूरे इतिहास पर नजर डालें तो पिछले 200- 300 साल बहुत महत्त्वपूर्ण है जिसमें बिजली की खोज जैसी महत्वपूर्ण खोज हुये

बिना वैज्ञानिक सोच के इंसान आगे नहीं बढ़ सकता है
समय समय पर नई खोजों ने समाज को आज इस स्थिति में पहुंचाया है
हमारे लिए महत्वपूर्ण ये है कि हम सोचें और समस्याओं का पता लगाएं जैसे न्यूटन ने सेव के पेड़ से गिरने पर सोचा था
जो व्यक्ति सवाल नहीं करता और समाधान नहीं खोजता वो समाज में पीछे रह जाता है

राजा राममोहन राय ने अंग्रेजी और विज्ञान के लिए आंदोलन चलाया था
आज देश के विद्यार्थी देश और दुनिया में अपना स्थान बना पाए हैं
पहले प्रधानमंत्री पंडित नेहरू की सोच वैज्ञानिक थी, उनके पास विज्ञान की भी डिग्री थी
जब उन्हें अवसर मिले तो उन्होंने देश को आईआईटी और आईआईएम दिया
यदि नेहरू जी आधारभूत संरचनाएं निर्मित नहीं करते तो हम भी अपने पड़ोसी देशों की तरफ होते
लेकिन आज हम दुनिया से आंख में आंख मिलाकर बात कर पा रहे हैं

पहले टीवी और मोबाइल के नाम पर भी लोग हंसते थे
लेकिन आज वैज्ञानिक सोच की वजह से मोबाइल में ही लोग टीवी देख रहे हैं
पहले मौसम वैज्ञानिक से जानकारी लेनी पड़ती थी, आज मोबाइल में ही सब कुछ है
लेकिन हम संसाधनों का सही से इस्तेमाल न करें तो इसका दुरूपयोग भी होता है
जितना शोध हमारे ऋषि मुनियों ने किया है उतने शोध पूरी दुनिया में कहीं नहीं हुए हैं
वर्तमान समस्याओं को पुराने शोध के आधार पर खोजेंगे तो नए शोध समाज में कैसे आएंगे
आज मौसम में बदलाव हो रहा है, ये क्यों हो रहा है इसके आधार में नहीं जाएंगे तो पता कैसे चलेगा

हमने नरवा गरूआ घुरूआ बारी योजना की शुरूआत की है
छत्तीसगढ़ सरकार दुनिया की पहली सरकार है जो गोबर खरीद रही है
इसके लिए लोगों ने मजाक भी बनाया और योजना की सफलता पर सवाल उठाए
अब गोबर से वर्मी कंपोस्ट बन रहा है, पराली को जला नहीं रहे गौठानों में पहुंचा रहे हैं
जितना हम धरती से ले रहे हैं उतना हमें धरती को वापस भी करना है
इस योजना से धरती उर्वर हो रही है, उत्पादन बेहतर हो रहा है
प्रकृति ने छत्तीसगढ़ में हमें बहुत कुछ दिया है, इसका इस्तेमाल कर हम रोजगार भी उत्पन्न कर रहे हैं
गोबर से कई उत्पाद बन रहे हैं, खाद बना रहे हैं, प्राकृतिक पेंट बना रहे हैं, गोबर से बिजली उत्पादन कर रहे हैं
गांव की महिलाएं बहने गोबर से बिजली उत्पादन कर रही हैं

Previous articleमुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आभार सम्मेलन कार्यक्रम में पहुंचे
Next articleआभार सम्मेलन : गौठान समिति के अध्यक्ष एवं अशासकीय सदस्यों को मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा मानदेय का अंतरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here