Home राष्ट्रीय दीपावली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें पूरे हफ्ते के...

दीपावली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

10

दीपावली  से पहले भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की साप्ताहिक कीमतों में गिरावट आई है. इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 682 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, चांदी का भाव 1,863 रुपये गिरा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (10 से 14 अक्टूबर) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट सोना का रेट 51,120 था, जो शुक्रवार तक यह घटकर 50,438 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमत 58,949 रुपये से घटकर 56,042 रुपये प्रति किलो हो गई.

बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट
10 अक्टूबर, 2022-      51,120 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 अक्टूबर, 2022-      50,736 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 अक्टूबर, 2022-      50,755 रुपये प्रति 10 ग्राम
13 अक्टूबर, 2022-      50,869 रुपये प्रति 10 ग्राम
14 अक्टूबर, 2022-      50,438 रुपये प्रति 10 ग्राम

FY22 के जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 55 फीसदी बढ़ा
गौरतलब है कि जेम्स और ज्वेलरी निर्यात में 2021-22 में तेजी आई है और पिछले वित्त वर्ष की तुलना में यह करीब 55 फीसदी बढ़कर 39.15 अरब डॉलर पर पहुंच गया है. इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी ने बताया कि रत्न एवं आभूषण का ग्रॉस निर्यात 2020-21 में 25.40 अरब डॉलर रहा.

गोल्ड रिजर्व में गिरावट
गौरतलब है कि 16 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व का मूल्य 45.8 करोड़ डॉलर घटकर 38.186 अरब डॉलर रह गया. 9 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार 34 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.64 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
Previous articleरेलवे ने आज 184 ट्रेनें की कैंसिल, सफर पर निकलने से पहले चेक कर लें अपनी गाड़ी का स्‍टेटस
Next articleत्योहारों से पहले आम जनता को महंगाई का एक और झटका, अमूल दूध का दाम बढ़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here