Home रायगढ़ उत्साही छात्राओं ने परीक्षा से पहले लगवाई वैक्सीन

उत्साही छात्राओं ने परीक्षा से पहले लगवाई वैक्सीन

25
उत्साही छात्राओं ने परीक्षा से पहले लगवाया कोरोना का टीका
उत्साही छात्राओं ने परीक्षा से पहले लगवाया कोरोना का टीका

उत्साही छात्राओं ने परीक्षा से पहले लगवाया कोरोना का टीका

खरसिया (वीएनएस)। 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण के तहत मंगलवार को कोंडतराई विद्यालय के सौ विद्यार्थियों का टीकाकरण कराया गया। वहीं सोमवार को लगभग 60 छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगवाई थी। गौरतलब है कि भारत सरकार ने देशभर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के वैक्सिनेशन का कार्य 3 जनवरी से शुरू कर दिया है। उच्च कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडतराई में अध्ययनरत 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को भी कोविड-19 के रोकथाम के लिए टीकाकरण का कार्य प्रारंभ कराया। इसके तहत 3 जनवरी को कुल पात्र लगभग 300 छात्र-छात्राओं में से लगभग 60 को और 4 जनवरी को 100 विद्यार्थियों को वैक्सीन  लगवाई है । उप स्वास्थ्य केंद्र कोंडतराई के सहायक चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार साहू अपनी पूरी टीम के साथ विद्यालय आए और वहीं बच्चों को टीका लगवाया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य एसआर भगत सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया। शेष बचे छात्र-छात्राओं को 5 जनवरी को वैक्सीन लगवाई जाए ।

टीकाकरण और परीक्षा एक साथ

ज्ञात हो कि इन दिनों हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में अर्ध वार्षिक परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही है और इसी दौरान टीकाकरण का कार्य भी जारी है। कोंडतराई के विद्यार्थियों ने और खासकर छात्राओं ने स्वस्फूर्त होकर न केवल टीकाकरण के तहत ]वैक्सीन लगवाई और तुरंत बाद वे पूरे उत्साह के साथ अर्ध वार्षिक परीक्षा में भी शामिल हुए।

Previous articleमानसिक रूप से अस्वस्थ महिलाओं को कंबल का वितरण
Next articleप्लीज भैया-प्लीज दीदी कोरोना टीका जरूर लगाए : मेहर जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here