Home कोंडागांव जिले में 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण

जिले में 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण

29
जिले के 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण
जिले के 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण

जिले के 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण जिले के 2 हजार से अधिक बच्चों का हुआ टीकाकरण

कोण्डागांव (वीएनएस)। जिले भर में 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण कार्य प्रारंभ किया गया। इसके लिए टीकाकरण दल ने प्रत्येक स्कूलों में जाकर बच्चों को चिन्हांकित करते हुए टीकाकरण का कार्य किया गया। एक दिन में कुल 20281 बच्चों का टीकाकरण किया गया। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के जारी निर्देशानुसार कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में 3 जनवरी से लक्षित कर प्रत्येक 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इस के लिए शासन ने प्राप्त निर्देशानुसार सभी 15 से 18 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण के नेशनल टेक्नीकल एडवाईजरी ग्रूप के सुझाव अनुसार आपातकालीन प्रयोग के लिए को-वैक्सिन टीका लगाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए 2007 या उससे पूर्व जन्मे सभी बच्चे पात्र हैं। 10 जनवरी से जिले भर में हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाईन वर्कर, 60 से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों जो पूर्व किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें बुस्टर डोज लगायी जानी है। इसके लिए कोमोर्बिड सभी 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार तथा 9 महीने या 39 सप्ताह के पश्चात् इस बूस्टर या प्रीकॉसन डोज के लिए पात्र मानकर टीके लगाये जायेंगे।

Previous articleपुलिस प्रशिक्षण स्कूल मैनपाट में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
Next articleरैली व बड़ी सामूहिक आयोजन पर लगाएं प्रतिबंध, मास्क धारण के लिए चलाएं अभियान : कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here