Home कोंडागांव जिला अस्पताल के मातृत्व शिशु केन्द्र को मिला लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट

जिला अस्पताल के मातृत्व शिशु केन्द्र को मिला लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट

22

कोण्डागांव (वीएनएस)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने जिला अस्पताल में स्थित प्रसव कक्ष एवं मातृत्व ऑपरेशन कक्ष को लक्ष्य गुणवत्ता सर्टिफिकेट प्रदान किया है। इसके तहत् बुनियादी ढांचे की उन्नति के लिए ठोस कदम, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, पर्याप्त मानव संसाधन उपलब्ध कराना, स्वास्थ्य देखभाल श्रमिकों की क्षमता निर्माण और लेबर रूम में गुणवत्ता प्रक्रियाओं में सुधार जैसी बहुस्तरीय रणनीति तैयार करने आदि मानकों की जांच करते हुए इसे एनक्यूएएस (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के अंतर्गत लेबर रूम और मैटरनिटी ओटी में गुणवत्ता सुधार की निगरानी कर लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। ज्ञात हो कि 26-27 नवम्बर 2021 को लक्ष्य की टीम ने जिला अस्पताल पहुंच प्रसव कक्ष एवं मैटरनिटी ओटी रूम में इंफेक्शन कंट्रोल, बायोमेडिकल वेस्ट मेनेजमेंट, पेशेंट फीडबैक की जांच की थी। जिसमें सभी मानकों तथा मानदंडों पर सही पाते हुए पर्यवेक्षक दल द्वारा प्रसव कक्ष को 91 प्रतिशत तथा मातृत्व ऑपरेशन कक्ष को 88 प्रतिशत अंक प्रदान किये गये हैं। जिसके आधार पर इन्हें गुणवत्ता हेतु लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है। इसके साथ ही जिला अस्पताल मुंगेली एवं नारायणपुर को भी लक्ष्य सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है।
इसके ली सीएमएचओ डॉ. टीआर कुंवर तथा सिविल सर्जन संजय बसाख ने मातृत्व एवं शिशु केन्द्र के एचओडी डॉ. गीता गेडाम सहित डॉक्टरों एवं पूरी मातृत्व टीम को बधाई दी।

Previous articleनिगम क्षेत्रों में आवासीय भवनों के लिए अब मानव हस्तक्षेप रहित होगी भवन अनुज्ञा…
Next articleबीरगांव के नवनिर्वाचित पार्षदों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिलाई शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here