Home राष्ट्रीय केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हुए संक्रमित, छह डॉक्टरों की टीम कर...

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हुए संक्रमित, छह डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

18
केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय हुए संक्रमित, छह डॉक्टरों की टीम कर रही इलाज

 

ई दिल्ली (वीएनएस)। केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह रविवार रात सीने में दर्द होने पर कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती हुए थे। इस बीच हुई आरटीपीसीआर जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खून की जांच रिपोर्ट में कोविड संक्रमण बढ़ा हुआ पाया गया है। सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार को भी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनुज अग्रवाल ने बताया कि 64 वर्षीय डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को पिछले तीन दिन से बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खराश, सीने में बाईं तरफ दर्द होने पर रात 2:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के प्रवक्ता गौरव पांडेय ने बताया कि कैबिनेट मंत्री अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। उनका इलाज रेस्परेटिरी एवं क्रिटिकल केयर टीम के वरिष्ठ डॉक्टर आरके मणि, डॉ. केके पांडे, डॉ. अर्जुन खन्ना और डॉ. अंकित सिन्हा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. सुमंतो चटर्जी, फिजिशियन डॉ. एपी सिंह कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार उनकी सघन निगरानी की जा रही है और उनकी हालत अभी स्थिर है।

Previous articleमनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज की प्रथम बैठक संपन्न
Next articleकिशोर-किशोरियों ने टीका लगवाकर दिया जागरूकता का परिचय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here