Home राष्ट्रीय मुंबई पर 26/11 की तरह टेरर अटैक की धमकी, गुमनाम कॉलर की...

मुंबई पर 26/11 की तरह टेरर अटैक की धमकी, गुमनाम कॉलर की तलाश में जुटी पुलिस, वर्ली थाने में केस दर्ज

151

एक गुमनाम शख्स ने मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में फोन कॉल के जरिए धमकी देते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार और मोदी सरकार दोनों खतरे में हैं. कॉल करने वाले शख्स ने मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले (26/11 Terror Attack) की स्टाइल में फिर से हमलों की चेतावनी देते हुए कुछ जगहों पर कारतूस और एके-47 की मौजूदगी के बारे में भी बात की. मुंबई पुलिस कॉल करने के लिए जिम्मेदार शख्स की सरगर्मी से तलाश कर रही है. वर्ली पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ऐसे ही एक अन्य मामले में मुंबई पुलिस को 12 जुलाई को एक अन्य गुमनाम कॉलर से फोन आया. जिसने धमकी देते हुए कहा कि अगर नेपाल के जरिये अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भाग गई और अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) अपने देश वापस नहीं आती, तो एक बार फिर से ’26/11 जैसा’ आतंकवादी हमला किया जाएगा. हालांकि मुंबई पुलिस ने इसे फर्जी फोन कॉल बताया है और इसकी जांच के आदेश दिए हैं. फोन करने वाला शख्स उर्दू में बात कर रहा था. उसने कहा कि ‘अगर सीमा हैदर वापस नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा.’

फोन करने वाले शख्श ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार होगी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि ‘यह एक फर्जी कॉल है. हम अधिक जानकारी जुटा रहे हैं और किसने फोन किया है, इसकी सच्चाई का पता लगाने की कोशिश जारी है.’ दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान की एक महिला सीमा हैदर को इस महीने की शुरुआत में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने और वैध दस्तावेजों के बिना ग्रेटर नोएडा में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. सीमा हैदर कथित तौर पर अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में उस व्यक्ति के साथ रहने के लिए दाखिल हुई थी, जिससे उसकी मुलाकात गेमिंग ऐप PUBG पर हुई थी.

Previous articleविपक्ष की बैठक को पीएम मोदी ने बताया ‘कट्टर भ्रष्टाचारी सम्मेलन’, कहा- ये लोग अपनी दुकान खोल कर बैठे हैं
Next articleअब चीन-पाक की खैर नहीं! भारत के पास होंगे 97 ड्रोन, 10 हजार करोड़ में हो गई डील! खासियत तो कमाल की हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here