Home chhattisgarh प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया...

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बेरोजगारी भत्ता के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

13

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के हितग्राही और बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवाओं को डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से उनके बैंक खाता में राशि का अंतरण किया। कांकेर जिला के 4,917 युवाओं को बेरोजगारी भत्ता और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 2338 हितग्राहियों को 6.9365 करोड़ रूपये की राशि जारी की गई।

इस संबंध में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संसदीय सचिव एवं कांकेर विधायक श्री शिशुपाल शोरी, भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी, गौसेवा आयोग के सदस्य श्री नरेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमंत धु्रव, उपाध्यक्ष हेमनारायण गलबल्ला, जिले के कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल भी मौजूद थे। राशि के अंतरण पश्चात् हितग्राहियों को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं चलाई जा रही है। बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि और प्रधानमंत्री आवास योजना के किस्त की राशि का आज अंतरण किया गया। इससे लोगों को मकान बनाने में सुविधा होगी तथा बेरोजगारों को आगे बढ़ने में मदद मिलेगा। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले सभी युवाओं और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Previous articleआवास योजना के नये हितग्राहियों को आवास दिलाने राज्य सरकार करेगी केन्द्र से आग्रह : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल
Next articleशंघाई कॉरपोरेशन ऑरगेनाइजेशन: चीन भाग लेने को हुआ तैयार तो पाकिस्तान ने भी भरी हामी, भारत ने किया स्वागतशंघाई कॉरपोरेशन ऑरगेनाइजेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here