Home छत्तीसगढ़ राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति की बैठक सम्पन्न

23

मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की शीर्ष समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों सहित वार्षिक कार्य योजना 2023-24 पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिन योजनाओं को पूर्ण कर लिया गया है, उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू भी शामिल हुये। बैठक में समूह जल प्रदाय योजनाओं के लिए आमंत्रित निविदाओं पर प्री-बिड में वेंडर्स से प्राप्त सुझाव के उपरांत संशोधन किये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

वीडियों कॉन्फेंसिंग के जरिये आयोजित इस बैठक में जल जीवन मिशन के संचालक श्री आलोक कटियार, मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन सुश्री इफ्फत आरा सहित वित्त विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग और जनसम्पर्क विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुये।

Previous articleई-प्रोक्योरमेंट परियोजना की सशक्त समिति बैठक सम्पन्न
Next articleस्वास्थ्य समस्याओं पर अध्ययन के लिए प्रसिद्ध जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ छत्तीसगढ़ में करेगी रिसर्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here