Home छत्तीसगढ़ राइस मिल में आग…दूर तक दिखा धुएं का गुबार, दुर्ग की फैक्ट्री...

राइस मिल में आग…दूर तक दिखा धुएं का गुबार, दुर्ग की फैक्ट्री में भी सबकुछ जलकर खाकराइस मिल में आग…

15

छत्तीसगढ़ के 2 अलग-अलग जिलों आग लगने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। कवर्धा के राइस मिल में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात भीषण आग लग गई। जिसमें अंदर रखी करीब डेढ़ करोड़ रुपए की धान जलकर राख गई। इधर दुर्ग में एक कबाड़ की फैक्ट्री में सोमवार तड़के आग लग गई। जिसमें बताया जा रहा है कि 80 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

कवर्धा में पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। फिलहाल मामले में जांच जारी है। घटना पंडरिया थाना क्षेत्र की है। रमतला गांव में सिद्धार्थ राइस मिल के नाम से इस राइस मिल का संचालन हो रहा था। रोज की तरह कर्मचारी रविवार रात को काम करके लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 2 बजे यह हादसा हुआ है।

सो रहा था चौकीदार

बताया जा रहा है कि चौकीदार मिल के सामने वाले अपने कमरे में सो रहा था। कुछ कर्मचारी भी सामने स्थित कमरे में सो रहे थे। उधर, आग लग गई। मगर इन्हें कुछ देर तक जानकारी ही नहीं मिली। ऐसे में जब आग की लपटे तेज हुई, तब जाकर चौकीदार की नींद खुली।

सो रहा था चौकीदार

बताया जा रहा है कि चौकीदार मिल के सामने वाले अपने कमरे में सो रहा था। कुछ कर्मचारी भी सामने स्थित कमरे में सो रहे थे। उधर, आग लग गई। मगर इन्हें कुछ देर तक जानकारी ही नहीं मिली। ऐसे में जब आग की लपटे तेज हुई, तब जाकर चौकीदार की नींद खुली।

वहीं आग को जब तक काबू किया जाता। अंदर रखी पूरी धान जलकर राख हो गई। राइस मिल भी पूरी तरस से जल गया है। पुलिस का कहना है कि आग कैसे लगी अभी यह बताना संभव नहीं है। लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है।

कबाड़ फैक्ट्री में लगी आग से 85 लाख का नुकसान

दुर्ग में एक कबाड़ की फैक्ट्री में सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर फैक्ट्री संचालक ने आग से 85 लाख रुपए का नुकसान होने का दावा किया है। जोकि पुलिस के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक से बिल और दस्तावेज मांगे हैं।

Previous article2000 करोड़ के शराब घोटाले की बात मनगढ़ंत….CM भूपेश बोले- ED के जरिए सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र कर रही बीजेपी
Next articleछत्तीसगढ़ में शासकीय नौकरियों में भर्ती का सिलसिला तेजी से शुरू: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here