Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया बेरोजगारी भत्ता योजना का शुभारंभ

9

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है। इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर किया जाएगा। साथ ही पंजीयन कराने वाले बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जो उनको रोजगार प्रदान करने में सहायक होगा। आज राज्य भर के 67 हजार हितग्राहियों के खाते में राशि अंतरित कर दी गई है।

7 लाख 47 हजार 500 रुपये सीधे खाते में अंतरित
सुकमा जिले में भी पात्र 299 हितग्राहियों का बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत स्वीकृत हुआ है। इन्हें बेरोजगारी भत्ता के रूप में 7 लाख 47 हजार 500 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण हुआ है।

बेरोजगारी भत्ता 2500 रूपए प्रतिमाह मिलने से युवाओं में दिखा उत्साह
प्रतियोगी परीक्षा फार्म भरने एवं पुस्तक खरीदने में करेंगे बेरोजगारी भत्ता का उपयोग, युवाओं में खुशी की लहर है। आज प्रदेशभर में बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश मिलने से जिले के बेरोजगार युवाओं में काफी उत्साह का माहौल है। युवाओं को पुस्तक खरीदने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से सहायता मिली है।
गादीरास निवासी कविता बहुत ही खुश है। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता मिलने पर उसका उपयोग काॅलेज की पढ़ाई करने में करेंगी। घर में सीमित आय होने के कारण 12वीं के बाद आगे पढ़ाई न करने का विचार था। लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता मिलने से मुझे पढ़ाई करने में सहायता मिलेगी। जिससे मैं निश्चिंत होकर अपने आगे की पढ़ाई कर पाऊंगी।
ग्राम पेंटा से माड़वी रीना ने बताया कि यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। इन पैसों से मैं प्रतियोगी परीक्षा की फीस भर सकूंगी। अभी तक बहुत सारे फॉर्म पैसों के अभाव में नही भर पाती थी, परंतु इस योजना से अब मेरे खाते में हर माह 2500 रूपए आने से प्रतियोगी परीक्षा फार्म का पैसा ऑनलाईन भर पाउंगी। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं कड़ी मेहनत से प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो सकूं। किसी कारणवश यदि सफल नही हो पाई तो इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को दी जा रही कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर भविष्य में रोजगार करने में सहायक सिद्ध होगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 24 मार्च को बजट पारित हुआ और 1 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया। आज सभी से चर्चा भी की। सबने कहा कि आगे की पढ़ाई में इससे मदद मिलेगी। आप लोग अपने सपनों को पूरा करेंगे। आप लोग बहुत स्वाभिमानी है। छोटी छोटी राशि आप स्वयं खर्च कर अपनी तैयारी कर पाएं तो आपको राहत मिलेगी। यह शासन की ओर से आपको छोटा सा सहयोग है। आपको इसके लिए केवल ऑनलाइन आवेदन करना है। डीबीटी से आपको राशि जाएगी। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से कलेक्टर श्री हरिस.एस,  जिला पंचायत सीईओ श्री डीएन कश्यप एवं रोजगार अधिकारी श्री एसके भारवे सहित हितग्राहीगण जुड़े थे।

Previous articleसरसहा जलाशय के नहर लाईनिंग कार्य के लिए 1.71 करोड़ रूपए की स्वीकृति
Next articleनवपदस्थ कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने किया पदभार ग्रहण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here