Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने मुंगेली में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

मुख्यमंत्री ने मुंगेली में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से की मुलाकात

17

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के जरहागांव में आम जनता से भेंट-मुलाकात करने के बाद शाम को सर्किट हाउस मुंगेली में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस दौरान समाज के पदाधिकारियों से सामाजिक सरोकार के कार्याें, गतिविधियों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई समाज के भवनों के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। उन्होंने कई समाज प्रमुखों को सामाजिक भवन के निर्माण के लिए शासन द्वारा रियायती दर पर दी जा रही भूमि की रजिस्ट्री कराने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि आबंटन होते ही सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि दी जाएगी। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, विधायक मुंगेली श्री पुन्नू लाल मोहले, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अंकित आनंद, कलेक्टर श्री राहुल देव सहित अन्य अधिकारी एवं सभी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से सर्किट हाउस मुंगेली में यादव समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात की और छत्तीसगढ़ सरकार की गांव में गौठान निर्माण की योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि गांवों में दैहान विलुप्त हो रहे थे। आपने दैहानों के अस्तित्व को न सिर्फ बचाया है, बल्कि वहां पशुधन के चारे-पानी और रख-रखाव का बेहतर प्रबंध किया है। यादव समाज ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। समाज के लोगों ने प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इससे किसानों को और अधिक लाभ होगा। यादव समाज के लोगों ने वनांचल में रह रहे समाज के लोगों को भी वन भूमि का पट्टा दिए जाने तथा सामाजिक भवन के लिए स्वीकृत 25 लाख रूपए के अलावा 10 लाख और अतिरिक्त राशि स्वीकृत किए जाने की मांग की।

Previous articleभेंट-मुलाकात की झलकियां : जिला एवं विधानसभा – मुंगेली
Next articleश्रम दिवस पर होगा श्रमवीरों का सम्मान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here