Home राष्ट्रीय चेक के किनारे क्यों खींची जाती हैं 2 लाइन, जुड़ जाती है...

चेक के किनारे क्यों खींची जाती हैं 2 लाइन, जुड़ जाती है एक शर्त, बहुत कम लोग ही जानते होंगे ये बात

17

संभव है कि आपने चेक के किनारे पर खींची गई 2 लाइनों को देखा होगा. हो सकता है कि ऐसा आपने खुद भी किया हो. लेकिन कई लोग इसका मतलब नहीं जानते हैं

ये 2 लाइनें चेक के ऊपर एक शर्त लगा देती हैं. कई बार 2 लाइनों के बीच में A/C Payee यानी अकाउंट पेयी पर लिखा होता है

वैसे केवल लाइन खींचना ही पर्याप्त होता है लेकिन लोग सुनिश्चित होने के लिए ऐसा काम करते हैं.

चेक पर इन लाइनों को खींचने का मतलब है कि ये पैसा कैश नहीं निकाला जा सकता है

बैंक अधिकारी ये लाइनें देखने के बाद चेक पर लिखी रकम को सीधे उस अकाउंट में ट्रांसफर में भेज देगा जो वहां दर्ज है.

Previous articleकल से बदल जाएंगे ये 4 नियम, आपकी जेब पर डालेंगे सीधा असर
Next articleजमकर बोरे बासी खाएं और सोशल मीडिया पर करें पोस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here