Home राष्ट्रीय कच्चे तेल के दाम में फिर उछाल, पटना-लखनऊ समेत कुछ शहरों में...

कच्चे तेल के दाम में फिर उछाल, पटना-लखनऊ समेत कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल का रेट हुआ चेंज

10

पेट्रोल निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक+) की ओर से उत्पादन में कटौती के बाद अब कच्चे तेल के दाम फिर से बढ़ने लगे हैं. इंटरनेशनल मार्केट में शनिवार को एक बार फिर ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई की कीमतों में बढ़ोतरी हुई. इससे पहले शुक्रवार को भी दाम में तेजी देखने को मिली थी. ब्रेंट क्रूड की कीमत 3.71 फीसदी बढ़कर 97.92 डॉलर प्रति बैरल हो गई है. वहीं, डब्‍ल्‍यूटीआई के दाम में 4.74 फीसदी की वृद्धि हुई है. यह 92.64 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. देश में सरकारी तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं.

कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के बाद भारत में कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. छत्तीसगढ़ में 0.50 रुपये घटकर पेट्रोल 103.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.06 रुपये पर पहुंच गया है. गुजरात में पेट्रोल 0.70 रुपये बढ़कर 97.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.87 रुपये का हो गया है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व राजस्थान में ईंधन की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, देश के चारों महानगरों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.60 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.33 रुपये और डीजल 89.53 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.54 रुपये और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

 

 

Previous articleNPS: घर बैठे खोल सकते हैं खाता, क्‍या है तरीका और कौन-से कागजातों की पड़ेगी जरूरत, जानिए
Next articleमौसम को लेकर वैज्ञानिकों ने आज जारी किया बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here