Home राष्ट्रीय इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब ग्राहकों को एफडी पर...

इस बैंक के ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब ग्राहकों को एफडी पर मिलेगा अधिक ब्याज, चेक करें नए रेट्स

14

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्सड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक द्वारा उसकी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नई दरें 14 सितंबर से लागू हो गई हैं. आपको बता दें कि बैंक अपने ग्राहकों को एफडी पर 3 से लेकर 6.20 फीसदी का ब्याज देता है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर करता है.

बैंक ने वेबसाइट पर बताया है कि वरिष्ठ नागरिकों को आम लोगों के मुकाबले अतिरिक्त ब्याज दिया जाता है. बैंक आम लोगों को सर्वाधिक 6.20 फीसदी का ब्याज देता है लेकिन यह सबसे लंबे टर्म पर नहीं बल्कि 5 साल 1 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर दिया जाता है. आइए देखते हैं बैंक की अन्य ब्याज दरें.

एफडी पर ब्याज दर
यूनियन बैंक 7-14, 15-30 और 31-45 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी ब्याज देता है. वहीं, 46-90 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को 4.05 फीसदी का ब्याज मिलता है. 91-120 और 121-180 दिन की एफडी पर बैंक 4.10 फीसदी की दर से ब्याज देता है. बैंक 181 दिन से लेकर 1 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.60 फीसदी का ब्याज देता है. 1 साल की एफडी पर बैंक 5.35 फीसदी ब्याज देता है.

1 साल से अधिक की एफडी पर ब्याज दरें
बैंक 1 साल से अधिक और 2 साल तक की अवधि वाली एफडी पर 5.45 फीसदी ब्याज देता है. 2 साल से अधिक व 749 दिन तक की एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 750 दिन की एफडी पर बैंक 6.15 फीसदी ब्याज देता है. 750 दिन से अधिक से 3 साल तक की एफडी पर बैंक 5.50 फीसदी ब्याज देता है. 3 साल से अधिक से 5 साल तक की एफडी पर ग्राहकों को 5.75 फीसदी ब्याज मिलता है. 5 साल 1 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर ग्राहकों को सर्वाधिक 6.20 फीसदी का ब्याज मिलता है. इसके बाद आखिरी टेन्योर यानी 5 साल 1 दिन से अधिक से लेकर 10 साल की एफडी पर ग्राहकों को 5.80 फीसदी का ब्याज दिया जाता है.

2 करोड़ से अधिक की एफडी
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर प्रभावी हैं. अगर ग्राहक 2 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश एफडी में करना चाहता है तो उसे अपने नजदीकी यूनियन बैंक ब्रांच में संपर्क करना होगा.

Previous articleसरकार ने क्रूड ऑयल पर विंडफॉल टैक्स घटाया, डीजल और विमान ईंधन के निर्यात पर भी शुल्क कम हुआ
Next articleकौशल दीक्षांत समारोह में बोले पीएम मोदीः सरकार ने 8 साल में खोले 5 हजार नए ITI, स्किल डवलपमेंट पर जोर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here