Home रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट : छात्र-स्टाफ निकले पॉजिटिव

इंजीनियरिंग कॉलेज में कोरोना ब्लास्ट : छात्र-स्टाफ निकले पॉजिटिव

26

रायपुर (वीएनएस)। प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रायपुर के सेजबहार स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में 60 छात्र और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। छात्रों के संक्रमित होने पर जिले में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित छात्रों को कैंपस के ही हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया है और अन्य छात्रों को दूसरे हॉस्टल में रखा गया है। गौरतलब है कि पिछले 3-4 दिनों से कैंपस में कई छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों के सैंपल लिए तो करीब 60 छात्र संक्रमित पाए गएं।
इसके अलावा जीईसी के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। डॉक्टरों के निगरानी में सभी बच्चों का इलाज हॉस्टल में ही किया जा रहा है। मंगलवार को जिला प्रशासन ने कैंपस में दो कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि पूरे कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पिछले 3 दिनों से छात्र संक्रमित मिल रहे हैं, अबतक 80 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। मौजूदा हालात में सभी छात्र ठीक हैं, लेकिन डॉक्टरों की टीम छात्रों की रोजाना रिपोर्ट ले रही है और उन्हें दवाई दी जी रही है।

Previous articleकलेक्टर ने बुलाई बैठक, लिए जाएंगे अहम फैसले….
Next articleनिर्दलीय पार्षद ने थामा कांग्रेस का दामन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here