Home रायपुर नहरों की रि-मॉडलिंग, लाइनिंग के लिए 37.18 करोड़ स्वीकृत

नहरों की रि-मॉडलिंग, लाइनिंग के लिए 37.18 करोड़ स्वीकृत

27

रायपुर (वीएनएस)। जल संसाधन विभाग मंत्रालय ने बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड स्थित डोटू व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं एलबीसी तथा आरबीसी लघु नहरों की रि-मॉडलिंग एवं लाइनिंग कार्य के लिए 37 करोड़ 18 लाख 56 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार रायपुर को दी गई है। इस व्यपवर्तन के शीर्ष कार्य एवं नहरों की लाइनिंग कराए जाने से इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता में 1020 हेक्टेयर की कमी को पूरा करने के साथ ही 1559.63 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 4029.63 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति हो सकेगी।

Previous articleकलेक्टर ने बॉर्डर, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में कोविड टेस्टिंग कराने के दिए निर्देश
Next articleआज का पंचांग : देखें आज के मुहूर्त और शुभ योग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here