Home रायपुर नेता प्रतिपक्ष ने की बस्तर कलेक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा

नेता प्रतिपक्ष ने की बस्तर कलेक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा

13

रायपुर (वीएनएस)। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने बस्तर से नौकरी से निकाले गए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रतिनिधियों से दूरभाष पर चर्चा कर कहा कि आपके नौकरी की बहाली के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और इस संकटकाल में नौकरी से निकाला जाना दुर्भाग्यजनक है। जिसके लिए प्रदेश सरकार के गैर जिम्मेदाराना नीति ही जिम्मेदार है। पूरे प्रदेश से स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से निकाला जा रहा है आखिर प्रदेश सरकार की मंशा क्या है यह स्पष्ट नहीं है। इसके साथ ही बस्तर में निकाले गए करीब 600 स्वास्थ्य कर्मियों है।जिनके साथ में हम खड़े है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने इस दौरान उन्होंने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल से दूरभाष पर चर्चा कर नौकरी से निकाले गए कोरोना स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली के लिए कहा जिस पर बस्तर कलेक्टर ने हर संभव मदद की बात कही। स्वास्थ्य कर्मियों को नौकरी से निकालने जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है।

Previous articleकोरोना सेवा कर्मियों को आखिरकार क्यों दिखाया गया बाहर का रास्ता : कौशिक
Next articleप्रत्येक मरीज की सुरक्षा ही हमारा ध्येय : कलेक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here