Home रायपुर पाजिटिविटी दर बढ़ी तो लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प रहेगा : टीएस सिंहदेव

पाजिटिविटी दर बढ़ी तो लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प रहेगा : टीएस सिंहदेव

200

स्वास्थ्य मंत्री की बिगड़ी तबीयत, सारे कार्यक्रम रद्द...

रायपुर (वीएनएस)। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं की तीसरी लहर आ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रफ्तार राेकने के लिए हमे कड़े फैसले लेने होंगे। यदि पॉजीटिविटी दर तीन प्रतिशत से ज्यादा होती है तो स्कूल, कॉलेज, जिम और सिनेमा को लेकर फैसला लिया जा सकता है। वैसे वर्तमान में रायपुर में ये दर 6 फीसदी तथा दुर्ग जिले में चार फीसदी है। यदि यह प्रदेश में 10 फीसदी तक हुआ तो लॉकडाउन ही विकल्प होगा। हालांकि सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश में हमारे पास इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है।
ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर मंत्री सिंहदेव ने कहा कि यह भी विदेशों से ही आ रहा है। बाहर से आने वालों पर अभी प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो यहां के बाॅर्डर पर रोक लगाने का कोई औचित्य नहीं है। लेकिन बाॅर्डर पर चौकसी और जांच बढ़ाने की जरूरत है ताकि इसके फैलाव को रोका जा सके। सिंहदेव ने कहा कि ओमिक्रॉन का एक भी मरीज अभी तक छत्तीसगढ़ में नहीं मिला है, लेकिन यहां यह सुनामी की तरह आएगी। क्योंकि ओमिक्राॅन तेजी से फैलता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह जितनी तेजी से बढ़ेगा उतनी ही तेजी से उतर भी जाएगा।

Previous articleपुलिस वाहन पर पलटा हाइवा : 3 जवानों की मौत, 2 गंभीर
Next article10 हजार किशोर-किशोरियों ने लगवाई वैक्सीन, कलेक्टर पहुचे युवाओं के बीच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here