Home सुकमा सतर्कता बरतने नोडल अधिकारी ने ली बैठक

सतर्कता बरतने नोडल अधिकारी ने ली बैठक

21

सुकमा (वीएनएस)। ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए जिला नोडल डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोराम नेे नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत समस्त सेक्टर अधिकारी, वार्ड प्रभारी, चौक चौराहों में संलग्न किए कर्मचारियों की बैठक रविवार को कोविड वार रूम, पुराना कलेक्ट्रेट परिसर में ली गई। जिसमें सभी अधिकारियों कर्मचारियों को नागरिकों को कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने व मास्क अनिवार्य रुप से पहनने, पॉजिटिव आने वाले केस का कांटेक्ट ट्रसिंग करना व प्राइमरी कांटेक्ट का होम क्वारंटीन करने के साथ ही समारोह में 200 व्यक्ति से ज्यादा शामिल ना हों, इन सभी को लागू करवाने के लिए विशेष निर्देश दिये गए।
बैठक में कॉविड जिला नोडल अधिकारी श्रीकांत कोराम, कोविड-वार रूम प्रभारी आशीष राम, प्रदीप नायर कांटेक्ट ट्रेसिंग प्रभारी सौरव उप्पल, ब्लॉक कांटेक्ट ट्रेसिंग नोडल अधिकारी प्रफुल्ल डेनियल, नगर पालिका सुकमा के नोडल अधिकारी विकास राठौर, सेक्टर प्रभारी वार्ड प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Previous articleस्टाप डेम रपटा निर्माण के लिए 1.83 करोड़ स्वीकृति
Next articleअब तक 1,14,817 किसानों ने 4,75,583.4 टन बेचा धान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here